Saturday, 28 May 2011

Effect of Devotion

Devotion is the most powerful spiritual practice. It destroys unauspiciousness of past karmas & creates auspiciousness by cleansing the mind.
 
It bestows Divine Bliss, before which even liberation seems small. Finally, it attracts God Himself and makes Him a slave of the tiny soul.

भक्ति सबसे शक्तिशाली आध्यात्मिक साधना है | वह पूर्व कर्मों के अशुभ संस्कारों को नष्ट करके मन को शुद्ध करती है तथा नवीन शुभ संस्कारों की रचना करती है |

भक्ति वह दिव्य प्रेमानंद प्रदान करती है जिसके सामने मोक्ष का आनंद भी नगण्य लगता है | अंततः वह भगवान को भी आकर्षित कर लेती है और उनको तुच्छ जीवों का दास बना लेती है |

Friday, 27 May 2011

The Power of Divine Love


Look at the power of Divine love! He who is the master of infinite universes, becomes the son of Mother Yashoda, and rests in her lap.

दिव्य प्रेम की शक्ति तो देखो ! जो अनंत ब्रह्मांडों का स्वामी हैं वह यशोदा माता का पुत्र बनकर उनकी गोद में आराम करता है |

Greatness of God's Grace


God's greatest grace is that, if we love Him without the slightest tinge of self-seeking, He becomes willing to be enslaved by us tiny souls.

भगवान की सबसे बड़ी कृपा यही है की यदी हम  पूर्णतया स्वार्थ भाव से रहित होकर उनसे प्रेम करते हैं तो वे सहर्ष हम तुच्छ जीवों के दास बन जाते हैं |

Wednesday, 25 May 2011

Mind Management

Techniques of mind-management are great, but will-power is insufficient to implement them. Through devotion, we enhance our spiritual power.

मन को सुव्यवस्थित करने के उपाय तो बहुत असरकारक हैं, परन्तु उनको जीवन में लाने के लिए संकल्प-शक्ति अपर्याप्त है | भक्ति के द्वारा  हम अपनी आध्यात्मिक-शक्ति सुविकसित कर सकते हैं |

Tuesday, 24 May 2011

Sublimity of Saint's Life

How sublime were the lives of the great Saints! How frequently and ardently they prayed to God! How great was their zeal for serving God!

They lived in true humility and simple obedience to the Will of God. Undauntable was their zeal for removing all blemishes in their devotion.

महान संतों का जीवन कितना उच्च स्तरीय था! वे कितने उत्साहपूर्वक और सततरूप से भगवान को प्रार्थना करते थे! उनको भगवान की सेवा करने की कितनी तत्परता थी!

वे संत हंमेशा दीनभाव से ही भगवान की इच्छा के अनुगत होकर ही रहे | भगवान के प्रति अपनी भक्ति में से सभी प्रकार के दोषों को दूर करने की तत्परता अविचल थी |