Thursday, 27 December 2012

Easy Way To Control The Mind

The most powerful means of cleansing the mind is to engage it in selfless love of God. Spirituality becomes simple if you can believe this.


मन को शुद्ध करने का सर्वाधिक शक्तिशाली साधन है - मन को भगवान के निष्काम प्रेम में लगाना | यदि आप इस पर विश्वास कर सको तो आध्यात्मिकता का मार्ग सरल बन जाता है |

True Love For God

True love is that where we only desire to give, give, and give, without any expectation of return. Such sacrifice by devotee enslaves God.

वास्तविक प्रेम वह है जिसमें हम केवल देने, देने और देने की ही इच्छा करें; बिना किसी प्रतिलाभ की अपेक्षा के | भक्त का ऐसा त्याग भगवान को भी दास बना लेता है |


Divinity In The Creation

God is all-pervading. By keeping Divine sentiments towards all creation, we purify our mind, and overcome dualities of hatred & attachment.

भगवान सर्वव्यापक है | समस्त सृष्टि के प्रति दिव्य भावना रखने पर हम अपने मन को शुद्ध करते हैं एवं राग-द्वेष के द्वंद्व से ऊपर उठ जाते हैं |