Devotion is the most powerful spiritual practice. It destroys unauspiciousness of past karmas & creates auspiciousness by cleansing the mind.
It bestows Divine Bliss, before which even liberation seems small. Finally, it attracts God Himself and makes Him a slave of the tiny soul.
भक्ति सबसे शक्तिशाली आध्यात्मिक साधना है | वह पूर्व कर्मों के अशुभ संस्कारों को नष्ट करके मन को शुद्ध करती है तथा नवीन शुभ संस्कारों की रचना करती है |
भक्ति वह दिव्य प्रेमानंद प्रदान करती है जिसके सामने मोक्ष का आनंद भी नगण्य लगता है | अंततः वह भगवान को भी आकर्षित कर लेती है और उनको तुच्छ जीवों का दास बना लेती है |