Tuesday, 1 January 2013

Importance of Serving Guru

The Divine knowledge of the Vedas is revealed in our hearts by the Grace of the Guru, when we surrender to him and serve him with love.

जब हम गुरु को शरणागत होते हैं एवं प्रेमपूर्वक उनकी सेवा करते हैं तब उनकी कृपा से वेदों का दिव्य ज्ञान हमारे ह्रदय में प्रकट होता है |


God Alone is Mine

I, the soul, am a tiny part of God. Hence, He is my Father,Mother,Friend, Master,Beloved, eternally. Think about it deeply,it's mind-blowing!

मैं, जीव, भगवान का छोटा-सा अंश हूँ | इसलिए वे अनादिकाल से मेरे पिता, माता, मित्र व प्रियतम हैं | - इस पर विचार करो | यह बहोत ही आह्लादक विचार है |


Building Relationship With God

Repeatedly contemplate, "I am not this body. I am the eternal soul, that is a fragment of God. Hence I belong to Him, and He alone is mine."

बार-बार चिंतन करो, "मैं ये शरीर नहीं हूँ | मैं सनातन आत्मा हूँ, जो भगवान का अंश है |अत: मैं उनसे सम्बन्ध रखता हूँ, और केवल वे ही मेरे हैं |