Monday, 31 December 2012

Burning Aspiration for God

A deep and burning aspiration to meet our Divine Beloved will propel us forward in spiritual life.

हमारे दिव्य प्रियतम को मिलने की हमारी गहन और प्रबल अभिलाषा हमको आध्यात्मिक जीवन में अग्रेसर होने के लिए प्रेरित करेगी |


Glory of Gratefulness

One of the most powerful vibrations to heal and elevate the mind is the sentiment of gratitude. Let's practice feeling grateful to God.

मन को स्वस्थ कर उसे ऊँचा उठाने के सर्वाधिक शक्तिशाली स्पंदनोंमें से एक है - कृतज्ञता का भाव | आइए, हम सब भगवान के प्रति कृतज्ञता अनुभव करें |


Sunday, 30 December 2012

Merciful God

We doubt whether God is merciful. God says,"I am willing to give you Divine love, which will make Me your slave forever."Now where is the doubt?

हम लोग शंका करते है की भगवान कृपालु हैं कि नहीं हैं | भगवान कहते हैं, "मैं तुम्हें अपना दिव्य प्रेम देने के लिए तत्पर हूँ | जो मुझे अनंतकाल के लिए तुम्हारा दास बना देगा|" अब शंका कहा रही ?


Starting The Day With God-Consciousness

On waking up in the morning, immediately fix the mind on God for 5 min. You'll find it easier to think of Him throughout the day. Try it.

सुबह में जब जागो तो तुरंत ५ मिनट के लिए अपने मन को भगवान में लगा दो | ऐसा करने से आप यह पाओगे कि दिनभर उनके बारे में सोचना सरल हो जाता है | ऐसा कर के देखो !

Saturday, 29 December 2012

Necessity Of Firm Resolve On God-Attainment

Decide firmly-God alone is mine. A many-branched intellect cannot make the strong resolve necessary for success in God-realization.

दृढ़ निश्चय करो कि केवल भगवान ही मेरे हैं | अनेक विषयों की शाखाओं में विभक्त बुद्धि भगवत्प्राप्ति में सफल होने के लिए पर्याप्त दृढ संकल्प नहीं कर पाती |


Real Greatness And Peace

External greatness may come from the fulfillment of personal desires, but internal greatness and true peace comes from giving them up.

बाह्य महानता अपनी व्यक्तिगत कामनाओं की तृप्ति होने पर आ सकती है, लेकिन आतंरिक महानता और वास्तविक शान्ति उन कामनाओं के त्याग से ही आती है |


Friday, 28 December 2012

Great Loss Caused By Lack Of Surrender

Unlimited Divine Bliss is the nature of God, and is available to us all. Our lack of surrender to Him is preventing us from experiencing it.

अनंत दिव्यानंद भगवान का स्वभाव है और हम सब के लिए प्राप्य है | हमारी शरणागति की कमी हमें उसके अनुभव से वंचित कर रही है |


Nature of True Yoga

The soul is bereft of God-consciousness since eternity. True Yoga is that which unites the soul with God. - Jagadguru Shree Kripaluji Maharaj.

जीव अनादिकाल से भगवत्चेतना से रहित है | वास्तविक योग वो है जो जीव को भगवान से मिला दे | - जगद्गुरु श्री कृपालुजी महाराज |


Importance of Humility

"The one thing that God hates is pride, and the one virtue dearest to him is humility." NaradBhaktiDarshan. Humility is the king of virtues.

"एक वस्तु जो भगवान कदापि पसंद नहीं करते वह है - अभिमान तथा एक वस्तु जो उन्हें सदैव प्रिय है वह है - दीनता |" - नारद-भक्ति-दर्शन |  दीनता सद्गुणों का राजा है |


Thursday, 27 December 2012

Easy Way To Control The Mind

The most powerful means of cleansing the mind is to engage it in selfless love of God. Spirituality becomes simple if you can believe this.


मन को शुद्ध करने का सर्वाधिक शक्तिशाली साधन है - मन को भगवान के निष्काम प्रेम में लगाना | यदि आप इस पर विश्वास कर सको तो आध्यात्मिकता का मार्ग सरल बन जाता है |

True Love For God

True love is that where we only desire to give, give, and give, without any expectation of return. Such sacrifice by devotee enslaves God.

वास्तविक प्रेम वह है जिसमें हम केवल देने, देने और देने की ही इच्छा करें; बिना किसी प्रतिलाभ की अपेक्षा के | भक्त का ऐसा त्याग भगवान को भी दास बना लेता है |


Divinity In The Creation

God is all-pervading. By keeping Divine sentiments towards all creation, we purify our mind, and overcome dualities of hatred & attachment.

भगवान सर्वव्यापक है | समस्त सृष्टि के प्रति दिव्य भावना रखने पर हम अपने मन को शुद्ध करते हैं एवं राग-द्वेष के द्वंद्व से ऊपर उठ जाते हैं |


Wednesday, 26 December 2012

Nature of Devotion

True Devotion to God is without self-seeking. It is causeless, trusting, forgiving, patient, ever-increasing. That Divine Love is our goal.

भगवान की वास्तविक भक्ति स्वार्थ-भावरहित होती है | वह भक्ति अकारण, श्रद्धायुक्त, समर्पणभावयुक्त, धैर्यवती, प्रतिक्षण वर्धमान होती है | वह दिव्य प्रेम प्राप्त करना हमारा लक्ष्य है | 

God's Precious Gift

Life is a tremendous opportunity provided by God, for us to attain the highest treasure of Divine Love. Let's utilize it for this purpose.
 
यह जीवन  ईश्वर के द्वारा प्रदत्त अद्भूत सुअवसर है | यह इसलिए मिला है कि इसको पाकर हम सर्वोच्च दिव्य प्रेम की निधि प्राप्त कर सकें | तो चलो, हम इस सुअवसर को यह प्रयोजन के लिए उपयुक्त करें |